पाॅवर पफ्स ने जीता राज्ये पाेलाे कप

जाेधपुर पाेलाे सत्र में बुधवार काे भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप प्रदर्शन मैच खेला गया। 18 हैंडिकैप के इस मैच में देश तथा विदेश के नामी खिलाड़ियों ने अपने खेल से मैच राेमांचक बना दिया। इसमें दी पाॅवर पफ्स ने फ्राेजन ब्लूज काे 8-6 से हरा कर कप जीत लिया।

मैच के दौरान शिवराजसिंह, गायत्री राज्ये, भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये तथा भंवर सिराजदेव मैदान में उपस्थित थे। भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये ने अपने दादा पूर्व नरेश गज सिंह अाैर छोटे भाई भंवर सिराजदेव के साथ गेंद फैंक कर मैच शुरू करवाया। पफ्स टीम के पद्मनाथ सिंह ने पांच गाेल किए। छह हैंडिकैप के अर्जेंटीनाई खिलाड़ी गेर्राडो मेजिनी ने तीन गाेल किए। दूसरी तरफ फ्राेजन ब्लूज के लिए ध्रुवपाल गाेदारा ने तीन, अंगद कलान ने दाे अाैर डेनियल अाेटामेंडी ने एक गाेल किया। मैच के दौरान इंडो-जर्मन मारवाड़ी हाॅर्स सोसायटी की पैट्रर्न हाइडी बंसड्राॅप, मेजर जनरल नरपतसिंह पुनायता, मदनसिंह, दुष्यन्तसिंह, कर्नल गिरेन्द्रसिंह, कर्नल भंवरसिंह, गजेन्द्रपालसिंह, राघवेन्द्रसिंह, हर्षवर्धन सिंह भांवरी, दिग्विजय सिंह भांवरी, महेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, कर्नल आदित्य सिंह व अन्य लाेग माैजूद थे।

शांता क्लाॅज ने क्रिसमस पर बच्चों को उपहार बांटे

जोधपुर पोलो इक्वेस्ट्रियन क्लब इंस्टीट्यूशन की ओर से क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। पोलो ग्राउंड में उपस्थित बच्चों को शांता क्लाॅज ने उपहार, ट्राॅफियां, खिलौने व मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर केक भी काटा गया। शांता क्लाॅज की व्यवस्था उम्मेद भवन पैलेस होटल की ओर से की गई। इस अवसर पर होटल की ओर से आॅपरेशन मैनेजर गौरव समतानी, लर्निंग एवं डवलपमेंट मैनेजर अतानु बनर्जी व सह सुरक्षा अधिकारी किशनवीरसिंह सहित मदनसिंह, धीरेन्द्रसिंह व करण सिंह ने व्यवस्था देखी।

राज्ये पोलो कप विजेता पाॅवर पफ्स टीम।

वाॅरियर्स टीम ने जीता साइकिल पाेलाे मैच

बुधवार काे एचएच महाराजा हनवंत सिंह साइकिल पाेलाे मैच भी खेला गया, जिसमें वाॅरियर्स टीम ने नाइट्स टीम काे 7-4 से पराजित किया। विजयी टीम के विजयकांत नायक ने पहले चक्कर में तीन गोल व दूसरे चक्कर में एक गोल किया किया। प्रमोद कुमार ने पहले चक्कर में दो व दूसरे चक्कर में एक गोल किया। नाइट्स टीम के धीरज नायक ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, जीतू ने तीसरे चक्कर में एक, व कार्तिकेयसिंह ने चाैथे चक्कर में एक गोल किया।

गोल्डन जुबली कप अाज से

गुरूवार से पोलो फैक्ट्री महाराजा आॅफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट शुरु होगा। इस टूर्नामेंट में चार टीमें जोधपुर सेंट्रल एकेडमी, सहारा वाॅरियर्स, कृष्णा पोलो हेरिटेज व चांदना पोलो फैक्ट्री भाग ले रही हैं।