शातिर ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का कह जानकारी ली, खाते से उड़ाए Rs.30 हजार

राइकाबाग स्थित बैंड लाइन निवासी एक महिला के क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले शातिर ने 30 हजार रुपए पार कर लिए। शातिर ने महिला को फोन कर खुद को अधिकारी बताते हुए कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही और फिर झांसे में लेकर तीस हजार रुपए उड़ा लिए। मंगलवार रात महिला की ओर से उदयमंदिर थाने में आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि फरीदा बानो प|ी मोहम्मद इंसाफ ने रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसको 19 दिसंबर को फोन किया, जिसने फोन पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात की और क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य जानकारी हासिल कर उसके खाते से 30 हजार रुपए पार कर लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब जांच में जुटी है।