सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee Strong against US Dollar) में आई मज़बूती के चलते सोने के दाम लुढ़क गए. बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने (Gold Spot Price in Delhi) की कीमतें 73 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई हैं. वहीं, इस दौरान चांदी 89 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है. HDFC सिक्योरिटी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. दुनियाभर के निवेशकों की नज़रें अब अमेरिका और चीन के बीच होने वाली ट्रेड डील (Trade Deal) पर टिकी हैं. इसकी डेडलाइन 15 दिसंबर तय की गई हैं.
सोने का नया भाव- बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 73 रुपये गिरकर 38,486 रुपये प्रति दस ग्राम पर आई है. वहीं, इससे पहले दिन यानी मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 38,555 रुपये से घटकर 38,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.अंतर्राष्ट्रीय बाजार यानी न्यूयॉर्क एक्सचेंज पर बुधवार को सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर थी.सस्ती हुई चांदी- बुधवार को एक किलोग्राम चांदी के भाव 44,729 रुपये से गिरकर 44,640 रुपये पर आ गए है. इस दौरान चांदी 89 रुपये सस्ती हुई है.
नए साल में लागू होंगे सोने के गहनों से जुड़े नए नियम- सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगी. लेकिन इसको लेकर सरकार नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2020 को जारी करेगी. इसका मतलब साफ है कि ज्वेलर्स को इन्हें लागू करने के लिए 1 साल का वक्त मिलेगा. बीआईएस कानून के मुताबिक हॉलमार्किंग के नियम तोड़ने वालों पर न्यूनतम 1 लाख रुपए से ज्वेलरी की वैल्यू के 5 गुना तक जुर्माने और एक साल की सजा का प्रावधान है.
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन आई बड़ी गिरावट, यहां चेक करें नए रेट्स