लॉन्च के साथ ही एमजी हेक्टर की 5-सीटर (5-Seater MG Hector) काफी सफल रही. इसके प्रदर्शन को देखते हुए अब कंपनी 6-सीटर हेक्टर को लॉन्च करने की सोच रही है. हालांकि, कई मौकों भारत की सड़कों पर इसे टेस्टिंग के वक्त देखा गया है लेकिन कुछ फोटोज़ इसके इंटीरियर को भी दिखाती हैं. इन फोटोज़ में दिखता है कि कार में दूसरी रो में कैप्टेन सीट होगी जबकि तीसरी रो में बेंच लेआउट मिलेगा. हमें यह भी पता चला है कि कार 7 सीटों वाली भी हो सकती है जिसमें सेकेंड रो में बेंच सीट्स भी हो सकती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम हेक्टर प्लस होगा. हालांकि, इसकी कीमत 5-सीटर हेक्टर की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है. 5-सीटर हेक्टर से थोड़ा अलग बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है. अंदर की साइड में हेक्टर प्लस के इंटीरियर काफी अपडेटेड होंगे जो कि इसे काफी प्रीमियम लुक देंगे.
इंजन की बात करें तो हेक्टर प्लस में करंट मॉडल वाला ही पावर ट्रेन ऑप्शन होगा. इसमें 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल और 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन होगा. कंपनी मैक्सस एसयूवी को भी भारत में डेब्यू करने वाली है जिसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन होगा.
कंपनी ऑटो एक्सपो में 6-सीटर MG Hector लॉन्च कर सकती है. एमजी हेक्टर भारत में MG की पहली कार है. यह इंडिया की पहली कनेक्टेड कार भी है. मार्केट में इस नई एसयूवी की टक्कर टाटा हैरियर, जीप कंपस, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है.
क्या होगी कीमत-
हेक्टर के स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, जिनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है. स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है. हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है. डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है. हालांकि, अभी तक हेक्टर प्लस वर्जन की कीमत के बारे में कुछ पता नहीं चला है लेकिन इसकी कीमत पहले के वर्जन से कुछ अधिक ही रहने की उम्मीद है.