जिस तरह समंदर के बीच में बर्फ के पहाड़ का ठीक-ठीक अंदाजा नहीं लगता. भारी पहाड़ को किला मान लेने की गलती बड़े-बड़े जहाज के कप्तान कर लेते हैं. कुछ इसी तरह बाहर से सकुशल, सुंदर, मजबूत और सफल मन के भीतर बैठे अवसाद का भी पता नहीं चलता. हम बाहर से दिखने के आधार पर व्यक्तियों के बारे में अनुमान लगाते रहते हैं. हम मान कर चलते हैं, अरे! उसके जीवन में तो सब कुछ ठीक ही होगा. जबकि ऐसा होता नहीं. हमारे भीतर क्या-क्या टूट रहा है, इस तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है.
आत्महत्या से कुछ दिन पहले पत्नी से मिलने गए थे कुशल पंजाबी, यह थी वजह...
भीतर की पीड़ा को समय रहते अगर नहीं पकड़ा जाएगा तो उसके परिणाम कुछ इसी तरह हो सकते हैं, जैसे कुशल पंजाबी का निर्णय. 42 बरस के कुशल पंजाबी की छवि हंसमुख, फिटनेस प्रेमी और लोकप्रिय अभिनेता की थी. उनके पास ठीक-ठाक काम आ रहा था. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में जीवन को अलविदा कहने का कोई ठोस कारण नहीं बताया है. हां, उन्होंने जिस तरह से अपनी संपत्ति का बंटवारा किया है, उससे यह कहा जा रहा है कि अपनी पत्नी के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण थे.
उन्होंने अपनी संपत्ति को दो भागों में बांटा है. तीन साल के बेटे को पचास प्रतिशत, शेष माता-पिता और बहन को दिया है. कुशल की मां और दोस्तों ने कुशल के इस निर्णय के लिए घरेलू तनाव और फ्रांसीसी मूल की पत्नी के साथ संबंधों को ही जिम्मेदार बताया है.
पांच साल पहले ही कुशल का विवाह हुआ था. हालांकि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. उनका तीन साल का बेटा है. वह लगभग दो साल से पत्नी से अलग रह रहे थे. कुशल पंजाबी ने छोटी-बड़ी दस फिल्मों में काम किया. उन्होंने बीस से ज्यादा टीवी शो में अभिनय किया.
जीवन संवाद' में हम निरंतर इस बात पर संवाद करते रहे हैं कि अगर किसी वजह से संबंधों को ठीक नहीं किया जा सकता तो उसकी सजा स्वयं को न दें. अपने घर वालों को न दें. कुशल अपने माता-पिता और बेटे कियान को हमेशा के लिए ऐसे सवालों के बीच छोड़ गए हैं जिनका कोई ठोस उत्तर नहीं है.