सामने आया 'मलंग' का नया पोस्टर, दिखी आदित्य-दिशा की सिजलिंग केमिस्ट्री

 आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म 'मलंग (Malang)' 7 फरवरी को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. पोस्टर दिशा और आदित्य का है जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने मिल रही है. फिल्म मलंग का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होना है. पोस्टर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही है.


फिल्म 'मलंग (Malang)' के लिए आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) ने जमकर मेहनत कर रहे हैं. पोस्टर में एक खूबसूरत बैकग्राउंड में दिशा और आदित्य बेहद अनोखे अंदाज में 'किस' करते हुए नजर आ रहे है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होगा. इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सुरी (Mohit Suri) हैं. वहीं, लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.



फिल्म में एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना था, इसलिए उनकी ये ट्रेनिंग पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी.


आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं. एक पोस्टर में आदित्य गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार की तरह नफरत भी पवित्र होती है'.