Coronavirus से बचने के लिए घर को इस तरह करें सैनेटाइज, जानिए पूरा प्रोसेस

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर चारों ओर हाहाकार सा मचा हुआ है. देश के कोने-कोने में अब तक कोरोना वायरस से जुड़े 115 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के घातक खतरे को देखते हुए हर कोई यही चाहता है कि उसका परिवार इससे सुरक्षित रहें. परिवार और खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग घरों में पैक हो रहे हैं. हाथों को साबुन से धो रहे हैं, बाहर जाते वक्त मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.लेकिन इस बीच सवाल यही है कि कैसे अपने घर को भी कोरोना वायरस से बचाया जाए? आइए जानते हैं कैसे घर के अंदर कोरोना वायरस को प्रवेश करने से रोका जा सकता है.


इन चीजों को याद से करें क्लीन


डॉक्टरों का कहना है कि आपके दरवाजों के हैंडल, टीवी और म्यूजिक सिस्टम के रिमोट कंट्रोल, कुर्सियां और बाथरूम के नल सबसे ज्यादा संक्रमित होते हैं. इसी तरह बच्चों के खिलौने, किचन के कुंडे और डस्टबीन्स भी बेहद ज्यादा संक्रमत होते हैं. इसी लिए सलाह दी जाती है कि रोजाना मुख्य गेट से लेकर घर के सभी दरवाजों के हैंडल को दिन में कम से कम 2-3 बार अच्छे डिसइंफेक्शन से साफ किया जाए. इसके अलावा दरवाजों और टेबलों को भी कम से कम एक बार ऐसे ही साफ किया जाए.


कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को मारने के घरेलू नुस्खे आपके आसपास ही उपलब्ध हैं. एक बाल्टी पानी में तीन चम्मच ब्लीच डालें. इसे तीन मिनट छोड़ दें फिर एक कपड़े की मदद से सभी जगहों को साफ करें. बाद में सभी जगहों में सूखा कपड़ा मार दें.


वायरस को रोकने के लिए फिनायल जैसे उत्पाद खरीद सकते हैं. बाजार में ये आपको आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही आप एक हाइड्रोजन पैरोक्साइड की बोतल खरीद सकते हैं. ये वायरस को मारने के लिए काफी अच्छा माना जाता है


इन जगहों को रखना होगा खास ध्यान


आपके घर में सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाले जगहों में किचन और बाथरूम के बीन्स हैं. यहां के डस्ट बीन्स को बार बार साफ किया जाना जरूरी है. इसके पॉलीथीन को समय समय पर बदलने की जरूरत भी है.